‌संविधान दिवस पर कोर्ट परिसर में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई

खूंटी:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर मंगलवार को प्रभारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष में संजय कुमार के अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की प्रस्तावना के साथ-साथ भारतीय संविधान के मूल कर्तव्यों एवं संविधान की उद्देशिका* को पढ़कर उपस्थित सभी लोगों को उसकी शपथ दिलाई।
साथ ही उपकारा खूंटी में भी संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद, नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
संविधान दिवस पर, संविधान में लिखे मूल्यों, जैसे न्याय, समानता, और भाईचारे की याद दिलाई जाती है।
संविधान दिवस पर, नागरिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
संविधान दिवस पर, संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को भी स्वीकार किया।
उपरोक्त जानकारी डीएलएसए सचिव, श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *