झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक में तीन बिंदुओं पर बनी सहमति

रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक ऑनलाइन केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से महामंत्री अमित शुक्ला कोषाध्यक्ष विजय सिंह समेत राज्य के अलग अलग एरिया बोर्ड,ट्रांसमिशन जोन के हजारों सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रुप से तीन बिंदुओं पर सहमति बनी-

1)ऊर्जा निगम की ओर से 2017 से सुरु की गई एजेंसी प्रथा को समाप्त कर पूर्व की मानव दिवस प्रथा को लागू की जाए ताकि मानव दिवस कर्मी निर्भीक होकर बोर्ड हित में काम कर सके।

2) जो भी कर्मचारी कार्य करते हुए अपनी सेवा 10 साल तक निगम को दी है उनको सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के उमा देवी बनाम कर्नाटका सरकार के आदेश में पारित गाइडलाइन को देखते हुए उसी पद पर सीधी नियुक्ति की जाए।

3) वर्ष 2016 एवं 2018 की भांति फिर से उसी तर्ज पर नई नियुक्ति में मानव दिवस कर्मियों को कार्य अनुभव एवं उम्र में शिथिलता रखते हुए नई नियुक्ति में प्राथमिकता दिया जाए।

इस अवसर पर अजय राय ने कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2016- 2018 की बहाली में जिस तरह निगम अधिकतम 5 साल उम्र और अनुभव पर प्राथमिकता दी थी जिसमे सैकड़ों मानव दिवस कर्मी नियमित हुए थे ठीक उसी प्रकार हाई कोर्ट के आदेस के तहत उन मानव दिवस कर्मियों को नियमित करे जो 10 साल तक अपनी सेवा निगम और एजेंसियों में काम करते हुए दिया है ।
अजय राय ने कहा कि निगम हमारी तीनो मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई करे अन्यथा झारखंड उर्जा विकास श्रमिक संघ इन मुद्दों को लेकर राज्य के सभी एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन से आंदोलन की सुरुआत करेगी ।और रांची इस्थत ऊर्जा निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से कुणाल सिंह, उदय यादव, विक्रम सिंह, नीलकमल गौतम, बालगोविंद महतो, संतोष शर्मा, दिनेश कुमार, चंदन तिवारी, राजेश मेहता,सोनू कुमार, आनंद प्रमाणिक, अकरम हुसैन, गोपाल पांडे, दीपक साहू, सुनील कुमार, पंकज साहू,मनीष कुमार, दुर्गा उरांव ,कंचन विश्वकर्मा ,शैलेंद्र मेहता, शैलेश शुक्ला, धीरेंद्र पांडे, प्रमोद कुमार,प्रवीण कुमार, अरविंद मेहता, आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *