अब दो पहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट के पेट्रोल पम्प पर नहीं मिलेगा पेट्रोल
खूंटी: अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि खूँटी जिला क्षेत्रान्तर्गत में आये दिन सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो रही है तथा काफी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट के ही वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करना परिलक्षित होता है।
उक्त आलोक में उन्होंने जिला क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु खूँटी जिला के सभी पेट्रोल पम्प संचालक को निर्देशित किया गया है कि जो व्यक्ति हेलमेट का उपयोग नहीं करेंगे तथा हेलमेट पहन कर पेट्रोल पम्प में नहीं आयेंगे, वैसे व्यक्तियों को पेट्रोल की आपूर्ति नहीं करनी है। पेट्रोल पंप के संचालकों निर्देश दिया गया है कि उक्त आशय से संबंधित सूचना “हेलमेट नही तो पेट्रोल नहीं” सभी पेट्रोल पम्प संचालक अपने-अपने पेट्रोल प्रतिष्ठान में यथोचित स्थान पर होर्डिंग अथवा बैनर लगाकर 20 दिसम्बर तक प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।

