अब सरकारी व पुलिस कर्मियों को बाइक से हेलमेट लगाकर आना होगा कार्यालय
सत्यम मिश्र
गोपालगंज। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त आदेश निकाला निकाला है। जिसमें परिवहन विभाग और पुलिस महकमे को आदेश दिया है कि आम जनता के साथ साथ सरकारी कर्मी, पुलिस अधिकारी अगर बाइक से चलते है तो उनकी भी जांच कराई जाए। अगर वे बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े जाए तो जुर्माना के साथ उनका फोटो लेकर उसे विभाग को भेजा है, जहां वह कार्य कर रहे है। उनके खिलाफ उनके नियंत्रित पदाधिकारी डीएम व एसपी को विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे। परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने लोगों से अपील किया कि कोई भी बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिए। उसका फोटो विभाग को भेजे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो लगातार परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा शहर में हेलमेट की जांच की जा रही है। प्रतिदिन 30 से 40 लोगों पर जुर्माना के साथ हेलमेट खरीदवाने तक काम कर रही है।
डीटीओ ने खासकर युवाओं व युवतियों से अपील किया कि अपने-अपने पापा से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जरूर कहें। परिवार की खुशी व सलामती के लिए उनकी जिंदगी अनमोल है। एक जिंदगी से कई जिंदगियां जुड़ी होती हैं। आंकड़े बताते है कि जिले में प्रतिवर्ष वाइक से 250 से 300 युवकों की मौत सड़क दुधर्टना में हो रही है। अगर यही रफ्तार रहा तो आने वाले दिन में देश के भविष्य को संवारने वाले युवक को हम खो देगें। उन्होंने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बिना हेलमेट को नहीं निकलने दें। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही बचाव संभव है। असावधानी बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि वे अपने पापा एवं घर के उन सभी बड़ों से जो बाइक या स्कूटी चलाते हैं उनसे हेलमेट पहनने की जिद करें। अपने पापा को बताए कि पापा आप हमारे लिए अनमोल हैं। हमारी खुशी व सुरक्षा के लिए आप हेलमेट लगाएं। साथ ही उन्होंने कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, ओवरटेक से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की।बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाअभियान की शुरुआत की गई। डीएम व एसपी परिवहन विभाग के अधिकारियों व थाना प्रभारियों को इस अभियान को चलाने के लिए निर्देश दिए गए। प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से अभियान शुरू किया जो शाम 6 बजे तक पूरे जिले में चलाया जाय। इस अभियान को लेकर बंजारी चौक,अरार मोड़ आदि जगहों में बिना हेलमेट लगाकर आने वाले दुपहिया वाहन सवारों के खिलाफ परिवहन विभाग व पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल रही है।पुलिस ने अलग-अलग जगह पॉइंट बनाकर बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले वाहन सवारों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 बाइक का चालान किया गया है। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र में भी बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले वाहन सवारों के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली। जिन लोगों के चालान काटे जा रहे थे। वह नेताओं और कई अफसरों को फोन कराते भी नजर आए, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटने का फैसला हुआ।