बिहार सरकार अनुकम्पा के माध्यम से नियुक्ति के प्रति गंभीर :चन्द्रशेखर

पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में चल रहे सुनवाई कार्यक्रम में आज शिक्षा मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर तथा पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री अनीता देवी के द्वारा जनहित तथा जनसरोकार के मुद्दे पर पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं और आमजनों से प्राप्त लिखित जनसमस्याओं का तत्काल समाधान तथा कार्रवाई के लिए टेलीफोन तथा लिखित में संबंधित विभाग तथा विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य भर से सैंकड़ों अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित प्रतिक्षारत लाभार्थी आज सुनवाई कार्यक्रम में आये। इन सभी का कहना था कि शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 निरस्त हो चुकी है तथा नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 में अनुकम्पा नियुक्ति का स्पष्ट प्रावधान नहीं है। साथ हीं उत्क्रमित विद्यालयों के पदों की भी गणना कर अनुकम्पा हेतु चिन्हित नहीं किया गया है। इस कारण से राज्य के सभी जिलों में सैंकड़ों की संख्या में अनुकम्पा हेतु प्रतीक्षारत है। आज सुनवाई के दौरान इस संबंध में कई जिलों के जिनमें औरंगाबाद, गया, मोतिहारी के डी0 ओ0 से बात कर मैंने जानकारी प्राप्त की ,इस संबंध में डी0 ओ0 ने बताया कि अभी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में राज्य सरकार नये नियमावली को अतिशीघ्र लागू कराने और उचित कार्रवाई के लिए गंभीर है।
इन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार सुनवाई और कार्रवाई पर विश्वास करती है और उस दिशा में लगातार कार्य चल रहा है।
दूसरी ओर पिछड़ा, अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि कर्पूरी छात्रावास के माध्यम से पिछड़ा, अतिपिछड़ा के बच्चे-बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कन्या आवासीय विद्यालय के माध्यम से बच्चियों के बेहतर शिक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है और बच्चियों का बेहतर भविष्य निर्माण के दिशा में सरकार कार्य कर रही है। इन्होंने कहा कि उत्पे्ररण केन्द्र के माध्यम से एल0एन0 मिश्रा, आर्यभट्ट सहित सात अन्य विश्वविद्यालयों में उत्पे्ररण केन्द्र चल रहा है जिससे छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए उत्पे्ररित किया जाता है। साथ ही साथ बच्चे तथा बच्चियों जो पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं उनके छात्रवृति की योजना सरजमीन पर अमल में है।
इस अवसर पर प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं को दोनो मंत्री के समक्ष रखा और उनके निराकरण और समाधान की दिशा में अपने स्तर से मंत्री द्वय ने सुनवाई और कार्रवाई की।
एजाज ने आगे बताया कि दिनांक 19 सितंबर 2023 को खान एवं भूततत्व मंत्री डॉ रामानंद यादव एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो शाहनवाज आलम अगले मंगलवार को सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल, डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता तथा प्रमोद कुमार राम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *