अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी से नहीं है लेना-देनाः रांची पुलिस

रांचीः रांची पुलिस ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले पर रांची पुलिस का कोई लेना देना नहीं है. रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को किसी तरह की इनपुट देने से इन्कार किया है. साथ ही बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ रांची के थाने में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं है. ऐसे में साफ है कि यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस ने खुद की है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबर प्रकाशित की है कि अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस की सूचना पर की गई है. जबकि, कोलकाता पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में रांची पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. क्योंकि, रांची पुलिस के द्वारा उक्त गिरफ्तारी के संबंध में न तो कोलकाता पुलिस से कोई अनुरोध किया था और न ही यह गिरफ्तारी, रांची पुलिस से संबंधित किसी मामले में की गई है. न तो यह गिरफ्तारी रांची पुलिस के किसी मामले में की गई है. राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अधिवक्ता अपने परिवार के साथ बंगाल घूमने गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजीव कुमार के पास से लाखों रुपए कैश बरामद हुए हैं. उन सभी पैसों को जब्त कर लिया गया है. जब्त पैसे की जांच की जाएगी. हालांकि, अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया कि है कि झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी किस मामले में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *