बिहार में ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य, इंटरनेट सेवा भी शुरूट
पटनाः बिहार में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई है। उप्रदव और बवाल के कारण ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई थी। इंटरनेट सेवा भी बंद थी। मंगलवार से सभी चीजें समान्य हो रही हैं। सोनपुर रेलमंडल से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें मंगलवार को रवाना हुई। समस्तीपुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को उपद्रवियों द्वारा जला दिए जाने के बाद चार दिनों बाद मंगलवार की सुबह निर्धारित समय से दिल्ली रवाना हो गई। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस निधारित समय से रवाना हुई। इसके पहले सुबह में 12 घंटे बाद डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े सात बजे गुजरी। मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी रवाना हुई। बरौनी से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली अवध एक्सप्रेस खुली। बरौनी से अहमदाबाद जाने वाली बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रात को जाएगी। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस भी यात्रियों की सुविधा के लिए जाने को तैयार है। इसके अलावा समस्तीपुर रेल मंडल से दिल्ली के लिए सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन सहरसा से खुलेगी।

