नीतीश कुमार को विपक्षी दलों का संयोजक बनाया जाएगा : राजद

पटना : विपक्षी एकता की मुहिम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बाद राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बयान दिया कि नीतीश कुमार को सभी विपक्षी दलों के संयोजक के रूप में अधिकृत किया जाएगा। लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं और वो भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के नेताओं का फोन नीतीश कुमार को आया था। तभी नीतीश जी दिल्ली गए। भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमको लगता है कि देश के सभी विपक्षी दल के लोग एक मंच पर आएंगे और देश के हर लोगों का संकल्प है कि भाजपा मुक्त सरकार बने। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी भी नीतीश कुमार को दी जाएगी।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश से भाजपा का खात्मा होना आवश्यक है, क्योंकि उससे देश के लोकतंत्र के साथ ही संविधान पर खतरा है। आज न बेरोजगारों को रोजगार मिल पा रहा है न किसानों के खेतों में पानी मिल रहा है। महंगाई भी खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जाना जरूरी है, क्योंकि ये अंग्रेजों के दलाल हैं। फूट डालो और राज करो की नीति पर पार्टी चलती है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी और सीबीआई की पूछताछ पर राजद प्रवक्ता नेता ने कहा कि यह खेल 30 वर्षों से चल रहा है। ईडी और सीबीआई संवैधानिक संस्था है, लेकिन इसका दुरुपयोग भाजपा के लोग कर रहे हैं। इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि इसमें निश्चित रूप से जीत तेजस्वी यादव की होगी। इससे कोई घबराहट में नहीं है।
नई नियमावली शिक्षा की गुणवत्ता के लिए,
शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर भाजपा के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है। नियोजित शिक्षक के साथ कोई अन्याय नहीं होने जा रहा है। जो नियोजित शिक्षक हैं वो रहेंगे, लेकिन जो नियमावली में बदलाव किया गया है शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *