नीति आयोग द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच परीक्षा का आयोजन
साहिबगंज
शनिवार को साहिबगंज जिले के चयनित केंद्रों पर नीति आयोग द्वारा बच्चों के शिक्षा मूल्यांकन को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिबगंज सदर प्रखंड के आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया एवं मंडल प्रखंड के श्री राम चौकी उच्च विद्यालय में बच्चों से भाषा एवं गणित की परीक्षा ली गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा संचालक ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना है कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाया जाए। इसके तहत देश के अति पिछड़े शैक्षिक राज्य का चयन कर उस राज्य के शैक्षणिक पिछड़े जिले में छात्रों के बीच मूल्यांकन के उद्देश्य से परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा का मकसद ग्रामीण स्तर पर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है। इस मूल्यांकन से यह स्पष्ट हो सकेगा की विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा जो शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है उसकी गुणवत्ता क्या है। इसके आधार पर नीति आयोग द्वारा शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में पहल किए जा सकेंगे।

