विधायक के प्रयास से जोभीया में लगा नया ट्रांसफार्मर
रजरप्पा: गोला प्रखंड के जोभीया गांव में शनिवार को रामगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सुनीता चौधरी के प्रयास से 63 KB का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया !बताया गया कि गांव का ट्रांसफार्मर पिछले कुछ दिनों से खराब पड़ा था ,बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी !ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को इसकी सूचना दी ,विधायक ने विभागीय अधिकारियों से कहकर ट्रांसफार्मर बदलवा गया ! गोला प्रखंड आजसू छात्र संघ के अध्यक्ष राहुल कुशवाहा ,मीडिया प्रभारी कुलदीप महतो ,महासचिव गेंदलाल महतो ,अनुसूचित जाति महासभा के प्रखंड उपाध्यक्ष विनय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किए , स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को आभार प्रकट किया मौके पर विकास पाण्डे,भरत बेदिया ,भानु बेदिया ,हजारी बेदिया,विनय नायक,मनोज बेदिया ,दिलीप करमाली,नंदू बेदिया ,सागर करमाली , मीकू कश्यप , विक्की करमाली,पवन बेदिया ,हरदियाल बेदिया,बीपिन पांडे ,गणेश बेदिया ,कमल पांडे ,बबलू राम करमाली आदि ग्रामीण मौजूद थे !!

