टेक्निकल छात्र संघ के अभिषेक बनर्जी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया

रांची: टेक्निकल छात्र संघ के अभिषेक बनर्जी ने कहा की बहुत बड़ी जीत है छात्रों का करीब एक साल के बाद आखिर कर विश्वविद्यालय परीक्षा लेने का सोचा करीब 100 की संख्या में छात्र अभी भी बैकलॉग का परीक्षा के लिए एक साल से विश्वविद्यालय तरफ आशा लगाए बैठे हुआ थे । ये परीक्षा होने के बाद ही जल्दी रिजल्ट जारी करवा कर 2,4,6 और 8 सेमेस्टर का परीक्षा के लिए जोर देगे।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ०अजीत कुमार सिन्हा और परिक्षा नियंत्रक डॉ०आशीष कुमार झा का आभार किया 48 घंटे के अंदर सारे मग को पूरा करने का असवाना दिया था और लगभग मांग पूरा किया।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2016-2020* 7 साल होने में आखिर मौका है इन बैच के पास और परीक्षा लेट होने के करना छात्र को मौका मिलना चाइए।
2017 – 2022 इनके पास है एक साल का मौका 2024 तक है ।
नियम के अनुसार 7 साल में इंजीनियरिंग कंप्लेट करना होता है लेकिन छात्र हित में रांची विश्वविद्यालय ने एक मौका दिया एग्जाम बोर्ड करवा कर।
इस परीक्षा में स्पेशल ऑर्डर मिला है
2014-2018 , 2015-2019 बैच के छात्र को
2024 तक लेना है रांची विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग की परिक्षा।
इस परीक्षा में RTC CIT और NILAI के छात्र देगे परीक्षा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *