भोजपुरी की मशहूर गायिका शिवानी सिंह का नया गाना”
भोजपुरी की मशहूर गायिका शिवानी सिंह का नया गाना “नियम नयका” रांची, झारखण्ड के ही यूट्यूब चैनल “रिओ एंटरटेनमेंट ऑफिसियल” से रिलीज हुआ है I साथ ही साथ एक और मगही गाना “देखल तोर सुरतिया” भी इसी चैनल से रिलीज हुआ है I गानों का वीडियो शूट भी झारखण्ड में ही हुआ है I दोनों गानों में इन कलाकारों की भूमिका सराहनीय रही है I म्यूजिक डायरेक्टर: उपेन्द्र पाठक, म्यूजिक कंपोजर: अतुल्य वर्मा, गीतकार: आशुतोष रंजन, अमन अलबेला, गायक और गायिका: शिवानी सिंह, हरीश लल्ला, धर्मेन्द्र चौबे, नायक और नायिका: तान्या सिंह, हरीश लल्ला, धर्मेंद्र चौबे, वीडियो डायरेक्टर: विजय यादव, प्रोडयुसर: प्रीति वर्मा

