जनता को दिग्भ्रमित करना बंद करे,संकल्प लाकर1932का खतियान लागू करे हेमंत सरकार : बिरंची नारायण

रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने की। बैठक में नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,नवीन जायसवाल,जेपी पटेल,अपर्णा सेन गुप्ता,अमर बाउरी,रामचंद्र चंद्रवंशी,नीरा यादव,अनंत ओझा, रणधीर सिंह,भानु प्रताप शाही,आलोक चौरसिया,केदार हजार,पुष्पा देवी,नारायण दास,किशुन दास,अमित मंडल,समरी लाल, कोचे मुंडा, बिरंची नारायण ,शशिभूषण मेहता,राज सिन्हा,मनीष जायसवाल,उपस्थित थे।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि प्रदेश भाजपा प्रदेश की जनता के जनभावनाओं के साथ खड़ी है। लेकिन सरकार की मंशा साफ नही है।

श्री नारायण ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा यदि साफ रहती तो फिर यह सरकार सीधे संकल्प लेकर 1932की स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागू कर देती। लेकिन हेमंत सरकार इसे केवल उलझाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि 6माह पहले मुख्यमंत्री ने सदन ने स्पष्ट कहा था कि 1932की नीति को लागू नहीं किया जा सकता।
उन्होंने स्वालिया लहजे में पूछा कि आखिर सरकार ने कौन सा परिवर्तन उसमे कर दिया।
कहा कि रघुवर सरकार ने 1985 की नीति केवल संकल्प लाकर लागू कर दिया था जिसमे एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई।

उन्होंने कहा कि यह सरकार ईडी के प्रेम पत्र से डरी हुई है। जब जब ये सरकार भ्रष्टाचार के मामले में घिरती है तब तब नए नए छलावे देकर जनता का ध्यान भटकाती है।

पिछड़ों के 27प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव पर कहा कि भाजपा के सभी विधायक इससे सहमत हैं लेकिन सरकार की मंशा इसपर भी साफ नही है।

कहा कि आखिर सरकार क्यों बिना पिछड़ों का आरक्षण तय किए नगर निकाय चुनाव कराने पर अड़ी है जबकि इन्होंने पंचायत चुनाव के समय कोर्ट में हलफनामा देकर अगला चुनाव आरक्षण तय करके ही कराने की बात कही थी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जो विधायकों को विधेयक की कॉपी मिली है उसमे अनेक त्रुटियां है।

पार्टी कल विधानसभा अध्यक्ष से मांग करेगी कि पार्टी के नेता को सदन में बात रखने का अवसर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *