नए डीसी लोकेश मिश्र ने लिया चार्ज,कहा-विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता
खूंटी: जिले के नए उपायुक्त लोकेश मिश्र ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान डीसी शशिरंजन ने उन्हें चार्ज दिया। मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही
योजनाओं में तेजी लाते हुए उन्हें धरातल पर सफल रूप उतरना है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। जिले की बेहतरी एवं आम जनों के कल्याण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगे। कार्यभार के विधिवत आदान – प्रदान के तत्काल बाद ही निर्वमान उपायुक्त शशि रंजन पलामू के लिए प्रस्थान कर गये। शशिरंजन को पलामू उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

