डीएवी लातेहार में नए शैक्षणिक सत्र की हुई शुरुआत
लातेहार :स्थानीय जलता स्थित भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल ,लातेहार में आज नए शैक्षणिक सत्र में नामांकित बच्चों का स्वागत किया गया ।
आज इस अवसर पर आर्य संस्कृति परंपरा के अनुसार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने वैदिक हवन- यज्ञ -मंत्रोच्चार के साथ पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया।
संस्कृताचार्य दिनेश दुबे के नेतृत्व व निर्देशन में बच्चों के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जो वैदिक हवन यज्ञ और गायत्री मंत्र सहित अन्य वेद मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। कक्षा एल के जी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने वैदिक हवन यज्ञ में भाग लिया । सभी बच्चे और उनके अभिभावक काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे। प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन ने बच्चों के समुचित तथा सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों को प्रयासरत रहने की अपील की। शिक्षा में बदलाव और बच्चों की मानसिक और भावनात्मक स्थिति को परखने के लिए सभी कक्षाओं में सीसीए ,ड्राइंग , भाषण, क्विज ,पेंटिंग, संगीत जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नए शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए विद्यालय में प्रवेश परीक्षा प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय कार्यालय से नामांकन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।