हरिहर नाथ मंदिर का पट हुआ बंद, बिना दर्शन-पूजन किए लौटे जेपी नड्डा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं कर सके।उन्हें बिना पूजा-अर्चना के ही वैशाली के लिए प्रस्थान करना पड़ा। नड्डा के आने में देरी के कारण हाजीपुर में सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक लोगों को सड़कों पर इंतजार करना पड़ा। कुहासे की वजह से फ्लाईट में देरी की बात बताई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के स्वागत के लिए जेपी सेतु बजरंग चौक से बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने के रास्ते में जगह-जगह स्वागत तोरण द्वार बनाए गए थे, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक हाथों में फूल-माला और भाजपा के झंडा लेकर स्वागत में खड़े थे। बाजे-गाजे के साथ महिलाओं का भी बड़ा हुजूम सड़क पर स्वागत में जुटा दिखा।
दरअसल, दोपहर 12 बजे मंदिर का पट बंद हो जाता है। वैसे जेपी नड्डा का सुबह ही मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन फ्लाइट में देरी के कारण उन्हें पहुंचते-पहुंचते एक से ज्यादा बज गए। जब वे हरिहरनाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे, तब तक पट बंद हो चुका था। जिस कारण नड्डा बाबा के दर्शन नहीं कर सके।
इसके पहले मंदिर के पुजारी पंडित बमबम जी ने बताया कि कोई भी VIP हो, बाबा का पट 12 बजे अपराह्न से लेकर 2 बजे अपराह्न तक बंद रहता है। इस दौरान किसी के भी दर्शन करने की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *