एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की बात
रांची। एनडीए की ओर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जेएमएम से समर्थन देने का आग्रह किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार द्रौपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन से बातचीत में झामुमो द्वारा समर्थन देने का आग्रह किया है। इस मसले को लेकर शनिवार को ही जेएमएम की बैठक जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई जिसमें कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया जाएगा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे

