डीएवी खूंटी में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

खूंटी : स्थानीय डीएवी स्कूल में सोमवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता था. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य टीपी झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

वहीं बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मौके पर डेस्टिनी नामक नाटक की प्रस्तुति की गई. यह स्वास्थ्य पर आधारित था. नाटक में सोनल दत्ता, यासिर इम्तियाज, आयुष कुमार साहू, प्रेरणा तथा वंशिका सिंह की भूमिका सराहनीय रही, मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें वॉलीबॉल, लॉन्ग टेनिस बॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी कोर्ट, की खूब सराहना की गई. इसमें भवानी मिश्रा, ओम प्रकाश, प्रज्ञा मुंडा एवं जया कुमार की प्रस्तुति सराहनीय रही. समस्त कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के संरक्षण में हुआ. मौके पर विद्यालय प्राचार्य ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का समापन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *