नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रांची के रातू में जब्त किया 950 किलो गांजा, 50 से 60 लाख रुपए आंकी जा रही कीमत
रांचीः राजधानी रांची में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने रांची पुलिस के साथ मिलकर रातू में शनिवार को 950 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसकी कीमत 50 से 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जब्त गांजा को ट्रक में तस्कर छिपाकर ले जा रहे। उस ट्रक में आलू भी लोड था। लेकिन एनसीबी ने पुख्ता सूबत के आधापर ट्रक की तलाशी ली, जिसमें एनसीबी को गांजा हाथ लग गय़ा। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। सूचना आ रही है कि गिरफ्तार लोगें से पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि मई में नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर से भी नारकोटिक्स ब्यूरो ने पुलिस के सहयोग से गांजा की बड़ी खेप पकड़ी थी.