हटिया हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति के मुख्य संरक्षक बने नंदन यादव, इंदरजीत सिंह संरक्षक, दीपक राम अध्यक्ष

रांचीः हटिया संकट मोचन हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति के द्वारा रामनवमी को लेकर मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन यादव ने की। पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी की घोषणा की गई।
31 वां साल है पूजा का:
1991 में इसकी स्थापना की गई थी। हर बार बड़े ही धूमधाम से रामनवमी पूजा मनाया जाता है। दो साल से कोरोना के बाद इस बार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
पूरे हटिया के जितने भी रामनवमी समिति है, वो लोग अपनी झांकी और जुलूस लेकर इस संकट मोचन मंदिर में आते है, अपनी प्रस्तुति दिखाते है, झंडा मिलाप करते है। आगे तपोवन की ओर जाते है।
मुख्य संरक्षक नंदन यादव ने कहा कि समिति की और से अखडेधारियो को तलवार और पगड़ी दे कर स्वागत किया जाएगा। और रामनवमी पूजा के दूसरे दिन 12 अप्रैल को दिन के 1 बजे से महाभोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
संरक्षक इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि हजारों की संख्या में रामभक्त यहां आते है और पूजा अर्चना करते है और भोग लगाते है। भीड़ को देखते हुए बुजुर्ग व महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *