झारखंड में थम नहीं रहा डायन-बिसाही का मामला, फिर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

गढ़वा। झारखंड में डायन बिसाही का मामला थम नहीं रहा है। अब गढ़वा थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पत्नी पूनम देवी को डायन बताकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर भुक्तभोगी ने डंडई थाना में लिखित आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई हैं। भुक्तभोगी ने आवेदन में लिखा है कि शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे घर के आंगन में कुछ काम कर रहे थे। इसी बीच मेरा देवर सुरेंद्र चौधरी, पिता दयाली चौधरी, पिता स्व लंगड़ चौधरी, सास सुरती देवी, पति दयाली चौधरी, भारदूल चौधरी, पिता रजभूल चौधरी,अर्जुन चौधरी पिता भरदुल चौधरी,जगरनाथ चौधरी पिता बंशीधर चौधरी,शारदा देवी पति सुरेंद्र चौधरी ने अचानक मेरे घर आकर डायन बताकर मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वही राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मेरी बहन शारदा देवी, पति रविंद्र चौधरी, कौशल्या देवी पति सत्येंद्र चौधरी ने भी मेरी पत्नी को लाठी-डडे से मारपीट किया है। जब इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों को दिया तो बीच-बचाव करने मेरे घर पहुंचे तो मेरे ससुर जय राम चौधरी व सास बचीया देवी को भी मारपीट कर ससुर को माथा और हाथ तोड़ दिया गया। इसके बाद हम वहां से अपने सास और ससुर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। थाना में लिखित आवेदन देने के बाद उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा हम लोगों को जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है, कि मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *