नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता का शुभारंभ

रांची। नगड़ी क्रिकेट एकेडमी और द अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में नगड़ी के कोलांबी मैदान में आज नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन , रणजी खिलाड़ी कौशल किशोर सिंह, युवा आजसू के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह, अंबर इंडस्ट्रीज के निदेशक अंबर कुमार व समाजसेवी चारो उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में नगड़ी अचीवर्स लायंस और नगड़ी अचीवर्स बुल्स के बीच में हुआ। लायंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। लायंस ने अपने कप्तान के गेंजबाजी करने के निर्णय को सही साबित करते हुए 20 ओवरों के मैच में बुल्स को 105 रन में ऑल आउट कर दिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी लायंस की टीम ने लक्ष्य को 15.2 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना कर मैच जीत लिया। मैच के उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए लायंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी मो. सकलेन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम विजन वीएफएक्स के निदेशक शुभांसु, जी7 इंटरनेशनल के कुंदन ने संयुक्त रूप से दिया।
संक्षिप्त स्कोर
नगड़ी अचीवर्स बुल्स: 105/10 (19.2 ओवर)
प्रेम – 33 (4×1) (6×1)
उज्जवल – 14 (4×2)

सकलेन – 03/ 18 (04 ओवर)
सतीश – 02/ 22 (3.5 ओवर)
पवन, श्याम और अन्विक 1–1 विकेट।

नगड़ी अचीवर्स लायंस: 110/06 (15.2 ओवर)
एरिक अमर – 52 (4×3) (6×3)
सकलेन– 23 (4×4)
रंजित कुमार– 03/21 (04 ओवर)
अरबाज, कारण और अभिषेक 1–1 विकेट।
कल के मैच: नगड़ी अचीवर्स बुल्स बनाम नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *