भाजपा विधायक ने निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 में किया 72 लाख की विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास

हजारीबाग नगर निगम के मेयर रोशनी तिर्की और वार्ड संख्या 36 की वार्ड पार्षद देवी गोप के साथ मिलकर वार्ड संख्या 36 क्षेत्र में 72 लाख की विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के 14 वें वित्त योजना अंतर्गत वार्ड के पतरातू, सरनाटांड़ में नवनिर्मित विकास केंद्र सह सामुदायिक भवन का विधिवत फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन करते हुए पतरातू वासियों को सौगात दिया। इस विकास केंद्र सह सामुदायिक भवन को निगम द्वारा 32 लाख की राशि से बनाया गया है। यह दो मंजिला है और एक बड़े हॉल के साथ कई कमरे और शौचालय के अलावे कार्यालय कक्ष में मौजूद है। इसी वार्ड क्षेत्र में 15 वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत एनएच-33 से कुलदीप खाखा के घर तक पीसीसी पथ और पथ में पड़ने वाले कलवर्ट के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया ।

वार्ड संख्या 36 में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपने चहेते जनप्रतिनिधि सदर विधायक मनीष जायसवाल का पारंपारिक रीति- रिवाज से नाचते- झूमते हुए स्वागत गीत के साथ फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर जबरदस्त स्वागत किया। माता- बहनों ने तिलक-चंदन लगाकर उनके सहृदय अभिनन्दन किया।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हम आपके क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में कुल 15 विकास केंद्र सह सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य के लिए 14वें वित्त योजना अंतर्गत निगम को राशि आवंटित की गई है। लेकिन पतरातू का यह सौभाग्य है कि सबसे पहला विकास केंद्र का सौगात आपको प्राप्त हुआ है। विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों से इस सार्वजनिक संपत्ति को अपनी संपत्ति की तरह ही स्वच्छ और सुरक्षा हेतु ख्याल रखने का अपील किया। उन्होंने कहा की आपके हर एक दुख- सुख में यह विकास केंद्र सहभागी बनेगा और आप अपने खुशी और दुख के पलों के सामूहिक या निजी कार्यक्रम को यहां संचालित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में वार्ड पार्षद का कार्यालय भी उपलब्ध है और आने वाले समय में नगर निगम से संबंधित टैक्स कलेक्टर और कर्मचारी भी यहां समय देंगे ताकि वार्ड वासियों को छोटे-छोटे कार्य के लिए निगम कार्यालय जाना ना पड़े और उन्हें सहूलियत हो सके। विधायक मनीष जायसवाल ने विकास केंद्र में जरूरत के सभी पंखा अपनी ओर से उपलब्ध कराने की भी बात कही। मेयर रोशनी तिर्की ने कहा कि हम हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के विकास और यहां के निवासियों की सुविधा उपलब्ध कराने में लगतार कार्य कर रहें हैं। स्थानीय वार्ड पार्षद देवी गोप ने इस कार्य के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल और मेयर रोशनी तिर्की का आभार प्रकट किया और जनता से इसका सदुपयोग करने की अपील की ।

मौके पर विशेष रुप से भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार यादव, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, वार्ड पार्षद बासुदेव गोप, बॉबी कुमार, राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यदाव, अन्नू लाल, ज्योत्सना देवी, लीलावती देवी, सोनी कुशवाहा, बिजुल देवी, पूनम चौधरी, निगम के जेई संजय कुमार सिंह, भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार साहू, मोहन कुमार, दामोदर प्रसाद, संत कोलंबस के प्राचार्य सुशील टोप्पो, राजन सोनकर, कार्तिक कुजुर, देवतुल्य तिग्गा, निक्कू कुजूर, जॉनी, छोटका गोप, शमशुल अहमद, संदीप राणा, सुधीर तिवारी, अमर सिंह, पिंटू कुमार, कृष्णा कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश कुजूर, संतोष गुप्ता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी समेत वार्ड क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *