झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विधायकों से साथ की बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

रांची: प्रदेश कांग्रेस भवन में बुधवार को प्रदेश के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। बैठक में सभी विधायक और मंत्री शामिल हुए। नए प्रभारी ने सभी विधायकों से एक एक कर परिचय लिया। साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हुए। साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि विधायकों से मिलकर बड़ी खुशी हुई है। सभी अनुभवी हैं और अपने क्षेत्र में मजबूत जुड़ाव है। इसके अलावा संगठन मजबूती पर चर्चा हुई है। वहीं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और राज्य सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चर्चा हुई है। फिर से यह यात्रा का शुभारभ होगा और झारखंड में काफी मजबूती से निकलेगी। इसके अलावा बैठक में लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई है। वहीं सीएम आवास पर गठबंधन के विधायकों की बैठक पर कहा कि किस एजेंडे पर है यह जानकारी नहीं है। हमारा गठबंधन लंबे समय के लिए है। अभी 4 साल ही पूरे हुए हैं। सरकार पूरा कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नए प्रभारी के साथ सभी विधायकों की यह पहली बैठक थी। इसमें सभी से परिचय लिया गया है और संगठन मजबूती पर चर्चा के साथ आगे होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयारियों पर विमर्श किया गया है। बैठक से पहले खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर को बुके देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *