इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा है : प्रियंका

नई दिल्ली : राजघाट पर आयोजित कांग्रेस की संकल्प सत्याग्रह सभा में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा है।
राजघाट पर प्रियंका गांधी ने एक किस्सा भी सुनाते हुए कहा कि साल 1991 में मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी।अपनी मां और भाई के साथ हमें गाड़ी में बैठे थे और सामने भारतीय सेना का एक ट्रक था फूलों से लदा हुआ चल रहा था। उसके ऊपर मेरे पिताजी का शव था। काफिला थोड़ी दूर चला तो राहुल कहने लगे कि मुझे उतरना है, तब मेरी मां ने मना किया क्योंकि सुरक्षा बड़ा मुद्दा था। बावजूद राहुल गाड़ी से उतरा और सेना के पीछे चलने लगा। कड़ी धूप में अपने पिता के जनाजे के पीछे पीछे पैदल चलते-चलते यहां पहुंचा। इस जगह से करीब 500 गज दूर मेरे शहीद पिता का अंतिम संस्कार मेरे भाई ने किया।
प्रियंका ने कहा कि वह तस्वीर मेरे दिमाग में अभी भी है। जब मेरे पिता का शव इस तिरंगे में लपेटा गया था। उसके पीछे चलते-चलते मेरा भाई यहां तक आया था।
उन्होंने कहा कि शहीद पिता का अपमान भरी संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे को आप देशद्रोही और मीरजाफर कहते हैं उसकी मां का अपमान करते हैं। आपके मंत्री भरी संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं। आपके एक मंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता नहीं है कि उसके पिता कौन हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *