मुरहू बाजार सेड निर्माण कार्य का उप प्रमुख ने लिया जायजा,कार्य की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
खूंटी: मुरहू बाजार सेड निर्माण कार्य का सोमवार को प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उन्होंने सवाल खड़ा कर दिया। कई खामियों को उन्होंने गिनाया। साथ ही संवेदक और इंजीनियर की जमकर क्लास लिया।
G प्लस-2 बिल्डिंग निर्माण की शिकायत के बाद उप प्रमुख ने संवेदकों से कहा की निर्माण कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कहा कि आप ईंट को ना लगाए, बीम रिंग को निश्चित दूरी पर लगाए।यदि हमारा ग्राउंड फ्लोर ही कमजोर होगा तो ऊपर का स्थिति क्या होगी। संवेदक ने कहा कि इट बदलेंगे। साथ ही रिंग की दूरी 6 इंच से 8 इंच के बीच में कर देंगे।
उप प्रमुख ने कहा कि जिला परिषद के इंजीनियर आते हैं और चले जाते है। कार्य की गुणवत्ता सिर्फ खाना पूर्ति दिख रही है। बाजार सेड के ठेकेदार द्वारा बताया जाता है कि बहुत कम रेट पर ठेका लिए हैं। उन्होंने कहा कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नही होगा। कार्य करने वाले ठेकेदार अथवा संवेदक सोच समझ कर कार्य ले। योजना लाने में बहुत मेहनत है और योजना स्वीकृत होने के बाद ठेकेदार यदि उस कार्य को गुणवत्ता पूर्ण नहीं कर तो अफसोस होता है।

