ईडी ऑफिस में पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को पूछताछ जारी

रांचीः ईडी के जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव से ईडी पूछताछ कर रही है। बच्चू यादव को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। रात में उसे कोतवाली थाने में रखा गया था। बताते चलें की पत्थर कारोबारी बच्चू यादव को दो बार ईडी ने समन जारी किया था, लेकिन वे ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे। ईडी की टीम ने पहले ही साहिबगंज में उसके जहाज को जब्त कर लिया है. सूत्रों के अनुसार बच्चू यादव को ईडी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. उसके न्यायिक हिरासत में लिये जाने की मांग भी ईडी की विशेष कोर्ट से की जायेगी. बच्चू यादव 19 जुलाई के बाद से फरार था. बताते चलें कि ईडी की टीम ने आठ जुलाई को पंकज मिश्रा समेत 18 लोगों के यहां छापेमारी की थी. छापेमारी में 5.32 करोड़ के अलावा 30 से अधिक बैंक खाते फ्रीज किये गये थे. बाद में बैंक खातों से भी 11.38 करोड़ रुपये जब्त किये गये. ईडी का मानना है कि सारे पैसे मनी लाउंड्रिंग से संबंधित हैं, क्योंकि साहेबगंज से 100 करोड़ से अधिक के स्टोन चिप्स का अवैध कारोबार हुआ है. इसकी छानबीन की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *