त्रिकुट पर्वत पर रोप वे हादसा : एयरलिफ्टिंग के दौरान रस्‍सी टूटने से नीचे गिरी महिला, गंभीर अवस्‍था में सदर अस्‍पताल ले जाया गया

देवघऱः झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे के तीसरे दिन भी रेस्क्यू के दौरान हादसा हो गया। ट्रॉली से निकालते समय एक महिला अचानक गिरने लगी। सेफ्टी बेल्ट होने की वजह से झटका लगा। इसके बाद टीम महिला की जमीन पर लैंडिंग कराने लगी। इसी दौरान वह गिर गई। गंभीर अवस्‍था में उन्‍हें सदर अस्‍पताल ले जाया गया है। सोमवार को भी रेस्क्यू के दौरान हेलिकॉप्टर से गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। अब ट्रॉली में सिर्फ 1 व्यक्ति बचा है। तीसरे दिन 6 घंटे से ऑपरेशन चल रहा है। एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों ने हेलिकॉप्टर से 2500 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर रोप-वे की तीन ट्रॉलियों में फंसे 13 को निकाल लिया है। वहीं मंगलवार का दिन छठी लाल साह के परिवार के लिए अमंगल साबित हुआ। 43 घंटे से रोपवे के केबिन में फंसी छठी लाल साह की पत्‍नी शोभा देवी दोपहर करीब 12 बजे रेस्‍क्‍यू किए जाने के क्रम में नीचे गिर गईं। हादसे के बाद एक बार फिर अभियान को तत्‍काल रोक दिया गया है। अब केबिन नंबर सात में सिर्फ छठी लाल साह फंसे हैं। इसी केबिन से शोभा देवी को भी निकाला जा रहा था, लेकिन ऊपर खींचते समय उनकी रस्‍सी का हुंक केबिन के गेट में फंस गया। कमांडो इसे निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी रस्‍सी टूट गई । जानकारी के अनुसार, रेस्‍क्‍यू के क्रम में एक कमांडो को भी चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *