धनबाद के डिनोबली स्कूल के 10वीं के छात्र का क्लास रूम में ही मर्डर
धनबाद। धनबाद जिले में सिंदरी स्थित डिनोबली स्कूल में 10 वीं के छात्र की क्लासरूम में ही हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सभी के होश उड़ गए हैं। छात्र का नाम अश्मित आकाश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उसके दोस्तों ने मिलकर इतनी पिटाई कर डाली कि उसकी माैत हो गई। अश्मित को धनबाद के सरकारी मेडिकल कालेज एसएनएमएमसीएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार स्कूल में सुबह किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ मारपीट हो गई थी।
मृत छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि स्कूल के कुछ छात्र मेरे बेटे को कई दिनों से मारपीट कर रहे थे। आज भी मेरा बेटा स्कूल नहीं जाना चाह रहा था। लेकिन फिर एकाएक मन हुआ और वह स्कूल चला गया। स्कूल जाने के बाद यह घटना हो गई।

