सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट के जरीए पूजा सिंघल प्रकरण की लिख दी पूरी पटकथा
रांचीः गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण की पूरी पटकथा लिख दी है। ट्वीट के जरीए वर्तमान और भविष्य में होने वाली कार्वाईयों की ओर भी इशारा किया है। ट्वीट कर कहा है कि- झारखंड तो चन्द्रकांता उपन्यास की तरह हो गया है। संभवत: राज्य सरकार और हेमंत सोरेन की ओर इशारा करते हुए लिखा कि इस सीनाजोरी ने तो कमाल कर दिया।
फिर लिखा है कि व्हाट्सएप चैट ने तो यह बता दिया कि राजा कौन! कितने पैसे राजा को प्रत्येक महीने? पकड़े गए पैसे में राजा का कितना, बाकी तो संथाल के खनन पदाधिकारी बता ही देंगे? इंतजार समाप्ति की तरफ। इस ट्वीट से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। फिर ट्वीट पर स्पष्ट लिखा है कि ईडी के रिमांड पर पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने स्वीकारा है कि बरामद कुछ पैसे पूजा सिंघल के हैं। बाकी पैसे राजा के तो नहीं, जो जिला खनन पदाधिकारियों ने भेजा था। प्रेम भइया लंदन भागने के फिराक में हैं और चौबे भइया को दिल्ली में मैनेज करना है। राजा घेरे में है, करीबी अंडरग्राउंड। एक और ट्वीट कर लिखा है कि पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के मोबाइल व पूछताछ से किसी झारखंड राजा के लिए पैसा पहुंचाने, पैसा कलेक्ट करने, उसके लिए हवाला करने का जिक्र आ रहा है। राजशाही खत्म होने के बाद यह नया राजा कौन है? राजा ने तो झारखंड का सबकुछ निलामी पर डाल दिया है।

