जेपीएससी में सफल छात्रा प्रतिभा रानी को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया सम्मानित
रजरप्पा: रजरप्पा मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में जेपीएससी में सफल हुई छात्रा प्रतिभा रानी को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व रामगढ़ सदर क्षेत्र के पार्षद धनेश्वर महतो द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जेपीएससी में सफल हुई छात्रा प्रतिभा रानी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं इनका अनुशरण कर पढ़ाई करें। साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने में अपनी पूरी शक्ति लगा दें, तभी आप सफल हो सकते है। ज्ञात हो कि प्रतिभा रानी के पिता पन्नालाल राम आरबी हाई स्कूल सांडी में प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं उनकी मां कुमारी प्रमिला वर्तमान में केबी हाई स्कूल लारी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रतिभा रानी को जेपीएससी में 43वां रैंक मिलने पर उनका चयन नगर विकास विभाग में हुआ है। इस अवसर पर आजसू पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सह कुंदरूकलां पंचायत के मुखिया किशुनराम मुंडा, श्याम किशोर महतो, सुनील कश्यप, सुमित रंजन, उमेश महतो, कुलदीप महतो, भेदोराम, रामप्रसाद महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।