23जून को मांडर उपचुनाव में हेमंत सरकार को अपनी ताकत दिखायेगी जनता : रघुवर दास

हेमंत सोरेन जी की सरकार नारे और झूठे वादों की सरकार है। पिछले ढ़ाई साल में झामुमो-कांग्रेस-राजद के नापाक और स्वार्थपूर्ण गंठबंधन ने केवल और केवल लोगों को धोखा दिया है। लोगों का भला नहीं कर केवल अपने परिवार का भला किया है। 23 जून को मांडर की जनता हेमंत सरकार को इसका जवाब देगी। उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास ने कहीं। वे मांडर विधानसभा के उपचुनाव में लापुंग, बेड़ो व इटकी प्रखंड में विभिन्न चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं के साथ वादा किया था कि चुनाव जीतने के एक साल के अंदर पांच लाख नौकरी देंगे। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा। इन ढ़ाई सालों में न तो युवाओं को नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता। इसका जवाब क्षेत्र की जनता 23 जून को कमल के निशान पर बटन दबाकर हेमंत सरकार को देगी।

श्री दास ने कहा कि राज्य में पहले विभिन्न पेंशन में ₹600 पेंशन मिलती थी, जिसे हमारी डबल इंजन की सरकार ने बढ़ाकर ₹1000 किया था। हेमंत सोरेन जी ने यह राशि ₹2500 करने का वादा किया था, लेकिन ढाई साल के बाद इसमें ढाई रुपए की वृद्धि नहीं की। इस धोखे का भी जनता 23 तारीख को जवाब देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भी सरकार ने धोखाधड़ी करने काम किया है। चुनाव से पहले वादा किया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार तीन लाख रुपये की मदद करेगी और तीन कमरे बनवा कर देगी, लेकिन इस वादे को भी पूरा नहीं किया गया। इसका जवाब भी जनता 23 तारीख को देगी।

कहा कि हमारे समय चल रही किसान आशीर्वाद योजना को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया, इस कारण बड़ी संख्या में किसान सहायता से वंचित हो गए हैं। मांडर विधानसभा क्षेत्र के 57377 किसानों को इसका लाभ मिला। इसी तरह हमारी सरकार ने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए ₹1 में रजिस्ट्री योजना शुरू की थी जिसका लाभ मांडर क्षेत्र की 27666 माताओं-बहनों ने उठाया। हेमंत सरकार ने इसे भी बंद कर दिया। क्षेत्र में बच्चों को रोजगार से जुड़ने के लिए सरकार ने कौशल विकास के लिए चरणों में नर्सिंग कॉलेज शुरू किया था। इसमें बड़ी संख्या में बच्चियों को प्रशिक्षण प्राप्त होता है और वे रोजगार कर पा रही थी। लेकिन सरकार के पास कोई योजना नहीं है। जल-जंगल-जमीन का नारा देनेवाले हेमंत सोरेन अब उन्हीं को लूटने में लगे हैं। कोयले, बालू, पत्थर का अवैध धंधे जोरों पर है। जो राजस्व राज्य सरकार को मिलना चाहिए था, वह उनके परिवार के खाते में जमा हो रहा है।

आदिवासी के नाम पर चुनाव जीतने के बाद भी ढाई साल में उन्होंने एक भी आदिवासी का भला नहीं किया। उन्होंने हर किसी के साथ विश्वासघात किया। क्षेत्र के विधायक भी भ्रष्टाचार के कारण विधायकी गवां चुकें हैं। झारखंड की जनता इस निष्क्रिय और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और यह शुरुआत मांडर से होगी। मांडर झारखंड की संस्कृति का प्रतीक है और मांडर के लोग अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए हेमंत सोरेन सरकार को सबक सिखाएंगे। चुनावी सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता शामिल हुई।

इस दौरान दुमका सांसद श्री सुनील सोरेन, राजमहल विधायक श्री अनंत ओझा, धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, मांडू विधायक श्री जेपी भाई पटेल, पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, श्री राम कुमार पाहन समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *