सत साई पब्लिक स्कूल सुकरीगढा लारी में मदर्स डे कार्यक्रम का अयोजन
रामगढ़: सत साई पब्लिक स्कूल सुकरीगढा लारी में मदर्स डे कार्यक्रम का अयोजन किया गया। मंच संचालन का कार्य सुजाता कुमारी (उप प्रधानाचार्या), तथा नेहा वर्मा (असिस्टेंट एडमिन ऑफिसर) ने बखूबी निभाया। जय प्रकाश कशेरा (एडमिन ऑफिसर) ने बताया कि हर वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार यह 14 मई को मनाया जाएगा। यह दिन मां को समर्पित है। मदर्स डे माताओं के प्रति प्यार व सम्मान दिखाने और उन्हें स्पेशल फील कराने का दिन है। आज के दिन लोग अपनी मां को उनके निस्वार्थ प्रेम, त्याग और समर्पण के लिए अपने अपने अंदाज से शुक्रिया कहते हैं । विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मां के ऊपर विभिन्न प्रकार के भाषण, कविता, शायरी, संगीत का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आशु देवी (सुकरीगढा पंचायत समिति सदस्य),विद्यालय के सचिव महोदय विजय प्रभाकर, एडमिन ऑफिसर जय प्रकाश कशेरा, असिस्टेंट एडमिन ऑफिसर नेहा वर्मा,प्रधानाचार्या झुनको कुमारी, उप प्रधानाचार्या सुजाता कुमारी, प्रियंका समीर ,आदित्य भारती, जूही कुमारी, सुप्रिया कुमारी, उजाला कुमारी,रिंकी कुमारी, रिंकु कुमारी, प्रीति पटेल, सोनाली कुमारी, तृप्ति रानी कुमकुम पांडेय, श्रुति कुमारी तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावक प्रियंका कुमारी, पुजा कुमारी, जेबा प्रवीण, दीपाली वर्मा, दीपक वर्मा, आकाश सोनी इत्यादि की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। विद्यालय की ओर से असेंबली में उपस्थिति सभी अभिभावकों को उपहार भी भेट किया गया।

