1932 के विरोध में राजद अध्यक्ष लालू यादव एवं CM नीतीश कुमार से मंच का शिष्टमंडल मिलेगा

रांची : झारखंड नवनिर्माण मंच के प्रमुख सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव के अध्यक्षता में न्यू पुंदाग में हुई !
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 1932 खतियान के विरोध में नवरात्र के बाद आंदोलन और व्यापक किया जाएगा तथा प्रांतीय स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और जिलावार सम्मेलन कर लोगो को जागरूक व एकजुट किया जाएगा !

बैठक में मंच नेता कैलाश यादव ने कहा कि जनविरोधी प्रस्ताव ब्रिटिश सर्वे 1932 के विरोध में राज्य के सभी 5 प्रमंडलो में प्रमंडलीय सम्मेलन किया जाएगा, इसे सफल बनाने के लिए जल्द ही कमिटी का विस्तार कर दिया जाएगा !
जानकारी देते हुए कहना है कि कमिटी के लिए सभी जिलों से लगातार नाम आ रहा है ! बहुत जल्द इसी बीच में एक शिष्टमंडल बिहार जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर जनविरोधी काला कानून 1932 खतियान के विरोध को लेकर वार्ता की जाएगी ! इसलिए झारखंड प्रदेश राजद और जदयू नेतृत्व से मंच की ओर से मांग करते है की हेमन्त सरकार द्वारा 1932 का जनहित मद्देनजर विरोध करने का आधिकारिक घोषणा करें !

मंच द्वारा बैठक में निर्णय

  1. 1932 के विरोध में जनजागरण अभियान के तहत आगामी 15 अक्टूबर को सेक्टर 2 में, 18 अक्टूबर को धुर्वा बस स्टैंड और 21 अक्टूबर को हरमू में जनसभा आयोजित किया जाएगा !
  2. झारखंड में स्थानीय नीति का आधार राज्य निर्माण वर्ष 15 नवंबर 2000 हो या एक साथ बने उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ के तर्ज पर मापदंड निर्धारित किया जाय !
  3. प्रांतीय स्तर पर जिलावार जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और सभी प्रमंडलों में जनसम्मेलन किया जाएगा !

बैठक में योगेंद्र शर्मा,सुबोध ठाकुर, रामकुमार यादव,सुनील पांडेय,उपेंद्र नारायण सिंह,सनोज मिश्रा,रामानंद शर्मा,चंद्रिका यादव,शंकर यादव, अभिषेक कुमार,धर्मवीर राय,मैनेजर राय, राम इकबाल चौधरी अनिल तिवारी,पुरषोत्तम कुमार,उमेश राय, सुनील गुप्ता,मनोज कुशवाहा,मंटू साहू,रमेश सिंह,चंदेश्वर प्रसाद,जैनेंद्र राय,प्रदीप चौरसिया, दीपक श्रीवास्तव,अनिल पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *