लाख की खेती में कम पूंजी लगाकर अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है:संदीप कुमार
खूंटी: तेजस्विनी परियोजना मुरहू के द्वारा ग्राम पंचायत केवड़ा में लाख खेती प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुरहू की प्रमुख एलिस गुड़िया के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएसपी हुमाना पीपल टू पीपल, इंडिया के फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर किया गया।
मौके पर प्रखंड प्रमुख एलिस गुड़िया ने कहा कि लाख की खेती का प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी है। प्रशिक्षण के माध्यम से किशोरिया आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने सभी किशोरी-युवती से अपील की कि प्रशिक्षण लेकर लाह की खेती अवश्य करें। इससे वे अपने परिवार की आय में बढ़ोतरी में मदद कर सकेंगी।
इस अवसर पर तेजस्विनी परियोजना प्रबंधक श्री छगनलाल शर्मा ने स्वयं सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया किशोरियों एवं युवतियों के विकास को लेकर सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि संस्था का यह प्रयास रहता है कि ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के किशोरी एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके जिससे वे अपने विकास का काम कर सके। उन्होंने कहा कि संस्था जहां महिलाओं के विकास पर काम करती है,वहीं पर्यावरण संरक्षण पर भी निरंतर कार्य करती आ रही है।
मौके पर तेजस्विनी परियोजना, मुरहू के प्रशिक्षण सेवा प्रदाता उद्योगिनी कंपनी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार ने कहा कि कि लाख की खेती का प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर किशोरियों एवं युवतियां अपने घर- परिवार का काम करके आसानी से करते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो सकती है। लाख की खेती में कम पूंजी लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। लाख का को बेचने में भी किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। लाख की मांग बहुत ही अधिक है और स्थानीय बाजार हाट में भी आसानी से बिक्री हो जाती है।
तेजस्विनी परियोजना मुरहू के प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार ने बताया कि लाख की खेती का प्रशिक्षण की अवधि 2 से 3 महीने का है। प्रशिक्षण प्राप्त कर आसानी से लाख की खेती करके क्लब की किशोरी व युवतियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रबंधक दिलेस्वरी देवी प्रशिक्षण केंद्र, क्लब की युवा उत्प्रेरक, कलस्टर कोऑर्डिनेटर एवं क्लब की किशोरियों ने भाग लिया।
सोशल वर्कर पूनम एक्का सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।