उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर टोबैको फ्री यूथ कैंपेन जागरुकता रथ को किया रवाना

खूंटी: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज जिला स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में समारोह का आयोजन कर तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तंबाकू की लत से अपने को आजाद करें की अपील के साथ प्रभात फेरी निकाली गई और जागरुकता रथ को रवाना किया गया।
उपायुक्त शशि रंजन एवं एसपी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर टोबैको फ्री यूथ कैंपेन जागरुकता रथ को सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया। प्रभात फेरी में निर्मला ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों सहित खूंटी जिले के सहिया एवं अस्पताल के विभिन्न कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी दी। इस वर्ष के विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम- हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं, के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जागरूकता फैलाने हेतु हस्ताक्षर -अभियान की शुरुआत करते हुए उपायुक्त ने हस्ताक्षर किया।
इससे पूर्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मौजूद चिकित्सकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित निर्मला ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को उपायुक्त द्वारा तंबाकू निषेध शपथ दिलायी गई।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू का सेवन मानव के लिए जानलेवा हो सकता है। तंबाकू व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने लोगों से तंबाकू का सेवन करने से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर और फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है। उपायुक्तने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों सहित सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों के अलावा संपूर्ण जिले को तंबाकू एवं धूम्रपान मुक्त करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर रजनी नीलम टोप्पो, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल खूंटी के डॉ वीरेंद्र समीर कुजुर, एनटीसीपी, जिलापरामर्शी रोहित जान तिग्गा, डीआरसीएचओ प्रभावती टोपनो, डीपीएम कानन बाला तिर्की, अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा, हेड क्लर्क सुनीता दास एवं एनटीसीपी सोशल वर्कर पूनम एक्का सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *