मॉनसून सत्रः बीजेपी विधायकों का हंगामा, वेल में घुसे, सदन की कार्यवाही 12ः50 बजे तक के लिए स्थगित
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के पांचवे दिन भी बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक गौ तस्करी और इंस्पेक्टर संध्या तोपनो ही हत्या और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हंगामा करने लगे। इसके बाद बीजेपी विधायक वेल में घुस गए। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12ः50 तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले प्रभारी मंत्री बादल ने सदन में कहा कि सरकार जल्द ही राज्य की सरकारी संस्थाओं और सरकारी योजनाओं में श्रम सहकारी समितियों को ठेका कार्य में दस फीसदी प्रतिशत आरक्षण देने पर विचार करेगी. . मंत्री ने कहा कि जल्द ही पीड्ब्लूडी कोड को लेकर मुख्य सचिव से आग्रह किया जाएगा. मंत्री के इस बयान का निर्दलीय विधायक सरयू राय ने विरोध किया. कहा कि सरकार अधिकारियों से अनुरोध नहीं बल्कि निर्देश देती है. बादल इस मामले में मथुरा महतो के सवाल का जवाब दे रहे थे।

