विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने मांगों को लेकर विधानसभा सदन के बाहर दिया धरना
निरसा : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता गया 1 अगस्त मंगलवार को निरसा स्थित पाण्ड्रा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने एवं झारखंड को सुखाड़ /अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर विधानसभा द्वार के समक्ष धरना दी. विधायक श्रीमती सेनगुप्ता ने कहा कि पाण्ड्रा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन वर्षों से बनकर तैयार है. हेमंत सोरेन सरकार को बनी बनाई अस्पताल भवन सौगात स्वरूप प्राप्त हुआ, इसके पश्चात भी सरकार की असंवेदनशीलता के कारण यह अस्पताल अभी तक चालू नहीं हो पाया. यह अस्पताल चालू हो जाने से लाखों लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा. श्रीमती सेनगुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार काल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. हर विभाग में बिना चढ़ावा दिए कोई भी काम करना आसान नहीं है. प्रखंड में बैठे अधिकारी से लेकर कर्मचारी तबके लोग ग्रामीणों से खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. जमीन संबंधी बात हो या फिर विकास संबंधी बिना चढ़ावा का कोई भी काम नही होता। श्रीमती संगीता ने कहा था अभी तो विधानसभा प्रमुख द्वार पर धरना दे रहे हैं अगर मांगों पर शीघ्र ही अमलीजामा नहीं पहनाया गया था सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा.

