दुर्गा पूजा समिति सदस्यों के साथ विधायक अंबा प्रसाद ने की बैठक
बड़कागांव स्थित झारखंड कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष के साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बैठक की। अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने किया। विधायक अंबा प्रसाद ने प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्षों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आगरा किए। प्रखंड के सभी पूजा समितियों के अध्यक्षों के द्वारा एक स्वर में कहा गया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके पूजा संपन्न कराया गया था । पर इस वर्ष कोरोना का किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है इसलिए सभी समितियों ग्रामीणों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि हम लोग इस वर्ष दुर्गा पूजा भव्य ,शांतिपूर्ण और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। दुर्गा पूजा समिति के सभी अध्यक्षों ने विधायक को आश्वस्त किया कि हम लोग पूजा शांति पूर्वक मनाएंगे। मौके पर उपस्थित थे विशेश्वर नाथ चौबे ,जगत नंदन प्रसाद गुप्ता चंदर साव सुरेश महतो, लालमणि महतो, धनु प्रसाद, देवनाथ प्रसाद, जितेंद्र कुमार तपेश्वर कुमार, रंजीत कुमार, राम गोविंद महतो, जागेश्वर कुमार अनुज कुमार पांडे ,चुरामन गोप, कृष्ण कुमार भार्गव, रामसुंदर महतो, सोना साहू, धनेश्वर प्रसाद, इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

