जिनका-जिनका दिमाग काम कर रहा, बीजेपी में चले जाए; मांझी पर मंत्री श्रवण का पलटवार
नालंदा : जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ में दो मृतक आश्रितों को आपदा राहत से 20 हजार का चेक प्रदान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जीतन राम मांझी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनका-जिनका दिमाग काम कर रहा है, वो बीजेपी में चले जाए। हमलोग का दिमाग काम नहीं कर रहा है। जनता का दिमाग सिर्फ काम कर रहा है, यह 2024 में पता चलेगा। अभी जितने लोग उनके साथ गए हैं जैसे चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी या और कोई जाने वाले हैं सबका दिमाग 2024 तक काम करेगा।
साथ ही श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विजय कुमार सिन्हा को कौन जवाब देगा, उनको क्या पता चल रहा है? कुछ जानकारी उनको है? देश में जो काम हो रहा है उनको मालूम है? भारतीय जनता पार्टी जो लिखकर दे रही है उनको पढ़ना है। दिल्ली से फरमान जो जारी हो रहा है, उसको सिर्फ फॉलो करना है। विजय कुमार सिन्हा के पास क्या है? सब लाचार है परेशान है, वो जनता के हित में बात नहीं कर सकते हैं, सिर्फ और सिर्फ बेचैनी में सवाल उठा सकते हैं।
वहीं, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों की समस्याओं का हल नहीं कर रही है, सिर्फ और सिर्फ जुमलाबाजी करके मंदिर का मामला उठाओ, मस्जिद का मामला उठाओ, कांवरिया जा रहे हैं तो उस पर फूल बरसाओ। दो जून की रोटी के लिए लोग तरस रहे हैं उनके बारे में नहीं सोच रही है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ इस प्रकार का काम कर रही है।