युवा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मंत्री श्रवण कुमार,कहा- पार्टी ने युवाओं को दिया है हमेशा सम्मान
रांची : प्रदेश युवा जेडीयू हुंकार सह कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को धुर्वा स्थित विधानसभा सभागार में आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह की अध्यक्षता युवा जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने किया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड जदयू प्रभारी श्रवण कुमार , राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष झारखंड जदयू खीरू महतो, युवा जदयू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शामिल हुए ।
वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री
श्रवण कुमार ने कहा कि युवा संगठन का रीढ होता है ।युवा अपनी ताकत संगठन को मजबूत करने मे लगाएं। एकजुटता के साथ समंवय बना कर काम करे तो झारखंड मे पार्टी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकती है ।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में अवाम परेशान है । यहां बिजली की आपूर्ति सही नहीं है । बिजली की बदहाल अवस्था के कारण इस का असर अवाम तथा उधोग पर पड़ रहा है ।
इस राज्य में उधमी नये उद्योग लगाना नहीं चाहते । पुराने भी तंग आकर बंद करने की तैयारी में है, जिसके कारण इस राज्य मे बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है । बिहार में लोगो का जीवनशैली मे बहुत सुधार हुआ । सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बहुत तरक्की की है । विकास के साथ सामाजिक कार्यो मे भी काफी बदलाव आया है । इसी तरह की बदलाव झारखंड की जनता भी चाहती है ।
राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष झारखंड खीरू महतो ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के हर विंग के साथ सामंजस्य बना कर चलना होगा । सभी को पार्टी के निति सिद्धांत के अनुसार और अनुशासन के साथ काम करना होगा ताकि पार्टी का ग्राफ बढ़े और पार्टी कार्यकर्ता अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर सके।सदस्यता अभियान का ईमानदारी से चलाना होगा । संगठन बढ़ाने के लिए बलौक वाइज मिटीगं होना चाहिए । प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जल्द किया जाएगा ।
श्री महतो ने कहा कि झारखंड राज्य की सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ते चली जा रही है । आम जनता की जो बुनियादी जरूरते है उस को लेकर पार्टी के लोगो को आवाज बुलंद करना होगा ।
आने वाला दिन जनता दल यूनाइटेड का होगा ।
युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पुरे देश मे नीतीश कुमार के विचारो से प्रभावित होकर लोग जदयू का दामन थाम रहे है । युवा वर्ग संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे है । नीतीश कुमार के विकास कार्यो का अनुशरण कर रहे हैं ।
झारखंड युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम लोग प्रखंड ,पंचायत, जिला स्तर पर कार्य कर रहे हैं ।
बैठक मे मुख्य रूप से कुणाल अग्रवाल, अमन कुमार, अभिनव कुमार, त्रिनेत् कुमार, इनजिनियर राजन, ड़ा0 आफताब जमील, श्रवण कुमार, भगवान् सिंह, जफर कमाल,संजय कुमार सिंह, सागर कुमार, मनोज कुमार सिंहा, रमाकांत मंडल,राम स्वरूप यादव, पिनटू कुमार सिंह, आशा शर्मा, राजीव रंजन सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, रामजी प्रसाद, अजय कुमार, शीतल सिंहा, अमर सिंह यादव, प्रिती राय, सुजीत वर्मा, रविश रंजन, रूपेश पासवान, प्रदीप, बिट्टू दुबे, रजक,महादेव पासवान ,प्रमोद राउत, ब्रह्मदेव महतो, सम्मेलन को संबोधित किया ।