भाजपा की एलायंस NDA विपक्षी दलों की एकता से घबरा गई है: डॉ.विनय भारत

रांची: प्रदेश जदयू छात्र संगठन प्रभारी डॉ. विनय भारत ने कहा कि इंडिया गठबंधन घटक दलों को एकजुट करने का काम सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में पटना से शुरू हुआ है। उसके मुंबई में पहुंचते – पहुंचते एनडीए टीम अलबला गयी है।
” मेक इन इंडिया” , स्किल इंडिया” वाली भाजपा ये भी नहीं सोच पा रही की, UCC पर अपनी राय देने के बाद ,’एक राष्ट्र ,एक चुनाव” बहस कर लेने के बाद,घर – घर तिरंगा ” के टास्क को पूरा कर लेने के बाद,अब सरकार को युवाओं के बीच दो करोड़ रोजगार दे देने चाहिए थे। कम- से -कम भारत बनाने के पहले वे इस पर अमल कर लें तो बेहतर होगा।
भारत नाम को लाने की ईमानदार मंशा होगी तो इस विषय को पार्टी संसदीय प्रक्रिया में जरूर लाएगी।
गौरतलब हो कि यही भाजपा 19 साल पहले भारत के विरोध में थी, जब मुलायम सिंह ने UP विधानसभा में यह प्रस्ताव रखा था।
डिस्कोर्स को चेंज करके आप भारतीय युवाओं और वोटरों को भावनात्मक रूप से नहीं भटका सकते।
क्योंकि नीतीश के नेतृत्व में अध्यक्ष ललन सिंह ने जन -जन तक जाकर मौजूदा केंद्र सरकार की “पोल खोल कार्यक्रम” को लेकर पंचायत स्तर तक ले जाने का निर्देश दिया है। हम मुस्तैदी से
बेलगाम महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जन – जन तक पहुंच रहे हैं और एनडीए के अपने अखाड़े पर आने को मजबूर कर रहे हैं।
मसला यह नहीं कि विपक्ष भारत नाम पर विरोध दर्ज कर रहा है, दरअसल मसला यह कि सत्तासीन नीतीश कुमार के इंडिया – प्रयास से घबरा गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *