होली के अवसर पर चतरा परिसदन में हुआ काव्यरंग उत्सव, मंत्री सत्यानन्द भोगता ने किया उद्घाटन
चतरा : होली के अवसर पर चतरा परिषदन परिसर में मंगलवार की संध्या काव्यरंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस काव्यरंग उत्सव कार्यक्रम में हुए वीणा श्रीवास्तव, शालिनी सहबा, रजनी नैयर मल्होत्रा, रश्मि शर्मा, अनुराधा सिंह अनु, नरेश बंका, शहरोज कमर, आफ़ताब अजहर, प्रवीण परिमल जैसे जानेमाने कई कवि – कवयित्री ने अपने हास्य कविता से सभी को खूब हंसाया।

