परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री दीपक बिरुआ का सख्त आदेश,टारगेट पूरा नहीं करने वाले डीटीओ नपेंगे

रांची: झारखंड सरकार के परिवहन एवम कल्याण मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्सा नहीं जायेगा। वे शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान स्थित जनजातीय शोध संस्थान सभागार में आयोजित परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की विकास में परिवहन विभाग का महत्वपूर्ण रोल है।

मैं चाहता हूं कि इसकी भूमिका और बढ़े और लोगों को इसकी सुविधा मिले। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी का एनओसी लेने में आम लोगों को हो रही कठिनायों को दूर करना पड़ेगा।
वहीं बैठक में उपस्थित सभी जिले के डीटीओ से मंत्री ने कहा कि रेवेन्यू का जो टारगेट है उसे पूरा नहीं करेंगे तो जहां से आए हैं वहीं भेज दिया जायेगा। जो भी बकाया है उसकी वसूली में कोताही नहीं करना है। साथ ही विभाग में पेंडिग वर्क अधिक दिनों तक नहीं रखना है।
परिवहन सचिव कृपानंद झा ने उपस्थित डीटीओ और अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपने जिले में ड्राइव चलाइए। टैक्स डिफोल्डर वाहनों को जब्त करते हुए फाइन करे।एक दो वैसे गाड़ी को पकड़िए जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप होगा। अधिक से अधिक रेवेन्यू कैसे वसूली हो इसपर सभी डीटीओ से सुझाव मांगा गया। बैठक में उपस्थित कुछ डीटीओ ने कहा कि फोर्स उपलब्ध नहीं होने के कारण हमेशा चेकिंग ड्राइव नहीं चला पाते हैं। इस पर परिवहन सचिव ने कहा कि थाना को बोलिए या आउटसोर्सिंग से व्यवस्था कर कार्य करिए। किसी भी हालत में जो रेवेन्यू वसूली का टारगेट दिया जाय उसे समय पर पूरा करना है।
गुमला,चाईबासा और जामताड़ा, गिरीडीह जिला सहित कई जिले का रेवेन्यू वसूली में खराब प्रदर्शन दिखाया गया। सभी से कहा गया कि अगली बैठक में पूरी तरह से अपडेट होकर पहुंचे। बैठक में परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश सहित सभी जिले के डीटीओ व विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *