मंत्री बन्ना गुप्ता ने बढ़ाया झारखंड का सम्मान, स्वास्थ्य चिंतन शिविर का किया मंच संचालन

रांची: देहरादून में चल रहे दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में झारखंड का तब मान बढ़ गया जब कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी दे दी जिसे मंत्री बन्ना गुप्ता ने बखूबी निभाया, मंत्री बन्ना गुप्ता के मंच संचालन की बहुत से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों ने सराहना भी की।
इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि स्वास्थ्य चिंतन शिविर के अंतिम दिन मुझे मंच संचालन करने का अवसर प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ, झारखंड राज्य और मेरे लिए ये गौरव की बात थी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को संचालित करने का अवसर मिला।
अंतिम दिन PCPNDT ACT और टीबी उन्मूलन हेतु संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया, साथ ही झारखंड राज्य को विशेष अनुदान देने, सहिया बहनों का मानदेय बढ़ाने, आधुनिक और आधारभूत संरचना को उपलब्ध कराने का मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया जी से किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बधाई दिया कि झारखंड ने टीबी उन्मूलन हेतु दिसंबर 2024 का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि देश ने 2025 और विश्व ने इसके लिए 2030 वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *