झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सरकारी विज्ञापन में कर रही है चुनाव चिन्ह का दुरूपयोग: भाजपा

रांची :भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पार्टी के चुनाव चिन्ह का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। आवेदन के माध्यम से झामुमो के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को जब्त करते हुए दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी किया है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि 3.6.22 को झारखंड के सभी अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक विज्ञापन छपवाया गया है। कार्यक्रम झारखंड सरकार द्वारा किया जा रहा है, परन्तु विज्ञापन में (तीर-धनुष) जो झामुमो पार्टी का चुनाव चिन्ह है छाप गयाहै। विदित हो कि सरकारी विज्ञापन में किसी भी पार्टी का झण्डा-बैनर / चुनाव चिन्ह का प्रयोग वर्जित है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अभी मांडर विधान सभा क्षेत्र उपचुनाव की दृष्टि से आचार संहिता भी लागू है ऐसे में सरकारी विज्ञापन में झामुमो के चुनाव चिन्ह का उपयोग आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

कहा कि उपरोक्त विज्ञापन में हुए खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी और उसका बोझ आम जनता पर पड़ेगा परन्तु जिस तरह सरकारी विज्ञापन में (तीर-धनुष ) जो झामुमो पार्टी का चुनाव चिन्ह का दुरुपयोग हुआ है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यक्रम / विज्ञापन झामुमो पार्टी द्वारा संचालित है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया यह कृत्य सरकारी पद एवं पैसा का दुरुपयोग है। आवेदन के माध्यम से झामुमो का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को जब्त करते हुए इसमें दोषी सभी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।

प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, महिला मोर्चा कि प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, एसटी मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता अनु लकड़ा और अंजलि लकड़ा शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *