एस्क्लेपियस वैलनेस के कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा मिलिट्री बैंड
रांची । 8 के सम्राट,आज 9 नवंबर 2022 को एस्क्लेपियस वैलनेस आठवीं सालगिरह मना रही है । जो रांची के मैथन मैरिज पैलेस में आयोजन किया गया । संस्था स्वास्थ्य और उससे संबंधित क्षेत्र में काम करते हुए आज एक नए कीर्तिमान को स्थापित किया है । इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे ब्लैक डायमंड मिस्टर सत्यानंद पांडे जो कि जिला लातेहार मोगर के रहने वाले हैं । इस कंपनी में काम करके कृति मान स्थापित किया है । आज एक आम आदमी 75 लाख की ऑडी और करोड़ों की इनकम के साथ खड़े हैं । भारत के अलग-अलग जगहों से आए लोगों में से सूरज गोस्वामी, संजीव नाग, प्रवीण दुबे, आशीष देव, रत्ना शर्मा,मिची मोनिया,अबु साया, जयंता मंडल, मोहम्मद रियाज, राम शर्मा, सत्येंद्र कुमार, मनोज मोहंती, ऐनते एबोह आदि शामिल हुए ।
आज के इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिलिट्री बैंड रहा जो कि बहुत ही कम देखने को मिलता है। आज के इस वर्षगांठ में इस कंपनी के बहुत सारे अचीवर्स को नवाजा गया जो अपने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
जिसमें मुख्य रुप से डायमंड लीडर डीके सिंह सर ,स्टार सफायर तिनयो तातूगं, सफायर लीडर मनबोध मंडल ,सफायर लीडर कमर जावेद, ऋषि दास,नरेश लाल सर ,रूबी स्टार टोपाज ,एमराल्ड ,प्लैटिनम ,गोल्ड सिल्वर ,ब्रोंज, सभी को सम्मानित किया गया ।

