आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

साहिबगंज
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साहिबगंज में साहिबगंज एवं बोरियो प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला के इनडोर स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता मैं आजादी के अमृत महोत्सव में राज्य एवं देश के स्वतंत्रता सेनानी विषय पर अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिस पर निर्णायक अपने निर्णय लिए जो इस प्रकार है। प्रथम उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया की छात्रा समीक्षा कुमारी द्वितीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया की छात्रा शिवानी कुमारी तथा तृतीय जमुनादास उच्च विद्यालय साहिबगंज की छात्रा आंचल कुमारी रहे।
उक्त प्रतियोगिताओं में के विजेताओं को 15 अगस्त के दिन होने वाले मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर शिक्षा विभाग के सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी आशीष कुमार पीरामल फाउंडेशन की रिया कुमारी राजकुमारी भावना शिक्षक मनोहर शर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *