सदर अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
खूंटी: सदर अस्पताल में आज रांची रिनपास एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिनपास की 10 सदस्यीय मेडिकल टीम में डॉक्टर जेसी निरंजन, डॉक्टर ऐश्वर्या, डॉक्टर अर्चना एवं डॉक्टर आरके मुंडा सहित अन्य मेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।
इस दौरान जिला एवं प्रखंड स्तर से आए 16 मरीजों की जांच उपरांत निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। जांच के पश्चात् कुछ मरीजों को विस्तृत जांच हेतु रिनपास आने की सलाह दी गई।
सदर अस्पताल के सौजन्य से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2023 से उक्त शिविर का आयोजन हर माह के दूसरे शनिवार को किया जा रहा है। मौके पर सिविल सर्जन, खूंटी डॉक्टर अजीत खलखो ने बताया कि मानसिक रोगियों के लिए अब तक जिले में अलग कोषांग स्थापित नहीं है। इस कारण मानसिक रोगियों के पहचान होने पर उन्हें सीआई पी या रिनपास रेफर किया जाता है। पर, पैसे के अभाव एवं आवागमन की असुविधा के कारण उनका वहां तक पहुंच पाना संभव नहीं होता है। उन्होंने बताया कि जन संसाधन के अभाव को देखते हुए सीआईपी में खूंटी के मेडिकल ऑफिसर एवं नर्स को साइकेट्रिक प्रशिक्षण दिया गया है। इसका लाभ वर्तमान माह से हर महीने तीसरे बृहस्पतिवार एवं तीसरे शनिवार को ओपीडी में प्रशिक्षित मेडिकल ऑफिसर द्वारा उपलब्ध रहेगा। मनो रोगियों को निशुःल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर के सफल आयाजन में सदर हॉस्पिटल के डीपीसी डॉक्टर उदयन शर्मा, लिपिक सुनीता दास, एनटीसीपी जिला परामर्शी रोहित जॉन, सोशल वर्कर पूनम इक्का सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।