राजद के अति पिछड़ा व दलित वोट की वापसी लाने के लिए बैठक

बथनाहा:राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अररिया के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत फारबिसगंज के अभिनव बैंकट हॉल में कार्यक्रम संपन्न हुई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी भाग लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार विभु उर्फ महानंद विभु द्वारा किया गया तो संचालन राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी ने कहा, आज पूरे प्रदेश एवं देश में अति पिछड़ी समाज के साथ केंद्र सरकार जातीय जनगणना न कराकर उनकी हकमारी कर रही है पिछड़ी समाज को अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ गोलबंद होकर केंद्र में बैठी निरंकुश सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करनी पड़ेगी।आज तक सभी पार्टियों ने सिर्फ अपने अपने मंच से लंबी-लंबी भाषण छोड़े, लेकिन बिहार के सच्चे सपूत, इस मिट्टी के सच्चे लाल, गरीब, शोषित, बंचित,दलित, पिछड़ा के सच्चे मसीहा लालू ने ही ऐसे समाज की जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी है और आज भी इनके हक की लड़ाई सड़क से सदन तक मजबूती और मुस्तैद के साथ लड़ रही है आज केंद्र में बैठी सरकार पिछड़ों के आरक्षण की हकमारी कर रही है। राजद कभी भी ऐसे दलित, पिछड़ी बिरोधी वर्तमान केंद्र सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगा । कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव, पूर्व सांसद सरफराज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव अरुण यादव, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे,जिला उपाध्यक्ष सरवर आलम, पूर्व प्रत्याशी सह अपिप्र प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघन मंडल, जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, मोहम्मद नसीम, जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सुधीर यादव, नगर अध्यक्ष सुशील विश्वास आदि वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के चंदन यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वाहिद अंसारी, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अनिल साह, मजदूर प्रकोष्ठ के मो0 ताजुद्दीन, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू , रामनारायण विश्वास, आदि के साथ अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रधान महासचिव , नगर अध्यक्ष एवं नगर प्रधान महासचिव के साथ अति पिछड़ा समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया, कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *